Zomato Delivery Guy Sonu's cute smile goes VIRAL on Internet | Zomato Funny Memes | Boldsky

2020-02-29 131

Zomato Delivery boy Sonu's cute smile goes viral on Social Media. After the video of a Zomato delivery guy with a 'viral smile' hit the Internet, the food aggregator changed its display picture and made him the face of its Twitter and Instagram handles. According to reports, the delivery person who is identified as Sonu was captured in a video by a Delhi vlogger. Initially, the video was posted on TikTok, but in no time it spread all over the Internet.


सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं...ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय सोनू का, जो अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है...उसके कई वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं...इतना ही नहीं जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर की DP में सोनू की तस्वीर लगा दी है....दरअसल, एक वीडियो में कोई सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछ रहा है तो वो बड़े ही खुश होकर और स्माइल देकर उसका जवाब दे रहा है...लोग उसकी स्माइल के फैन हो गए...इतना ही नहीं लोग उस लड़के के लिए तरह-तरह की मांग करने लगे...

#Zomato #ZomatoDeliveryBoy #ZomatoDeliveryBoySonu